शिवपुरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता योजना वर्ष 2020 हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों का आयोजन शासन नियमानुसार कैलेण्डर जारी किए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए है कि विवाह तिथि के दस दिवस पूर्व ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी एवं तहसीलदार की समिति में अनिवार्यतः पात्रता परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों की सूची को अनुविभागीय अधिकारी से अनुमोदित कराकर आनलाईन कराया जाएगा। जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने क्षेत्रों में तिथियों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराए।
जारी कैलेण्डर के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना अंतर्गत 30 जनवरी बसंत पंचमी, 01 फरवरी नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल अक्षय तृतीया, 07 मई वैशाखी पूर्णिमा, 01 जून गंगा दशहरा, 29 जून भडली नवमी, 25 नवम्बर तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी, 11 दिसम्बर उत्पन्न एकादशी, 19 फरवरी 2020 विवाह पंचमी की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निकाय सहायता योजना अंतर्गत 05 जनवरी, 09 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 09 नवम्बर एवं 21 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।