बिजली कंपनी के कर्मचारी ने खंभे पर चढा दिया मजदूर, करंट लगने से गिरा, मौत | shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बिजली कंपनी के खरई फीडर पर एक मजदूर को लाईनमेन ने खंभे पर चढा दिया। करंट लगने से मजदूर नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। करंट लगने के बाद ग्रामीण मजदूर को जिला अस्पताल लेकर आए,लेकिन डॉक्टर ने मजदूर के परिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र मांगीलाल रजक निवासी राजापुर हाल निवासी लुधावली शिवपुरी अपने साथियो के साथ मजदूरी करने खरई गया था। यहां बिजली कंपनी के अधिकारी ने काम करने को बुलाया था। बताया जा रहा हैं कि खरई फीडर से निकली पंप कनेक्शन की लाईन पर ग्रामीणो ने आवासीय लाईन को जोड दिया था।

इसलिए लाईनमेंन सोनू मीणा ने इस लाईन को कटवाने के लिए मजदूर राकेश को खंभे पर चढा दिया। साथी मजदूर रामप्रकाश राठौर का कहना हैं कि लाईनमेन का कहना था उसने अपने नाम का परमिट लिया हैं,इसलिए राकेश को खंभे पर चढा तो उसे कंरट लगा और नीचे आ गिरा। मजदूर को गिरते देख लाईनमेन घटनास्थल से गायब हो गया।

कंरट लगे मजदूर को ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट लगने की घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही हैं। बताया गया हैं कि मजदूर की पत्नि दिव्यांग हैं और दो बच्चो की मां हैं वह अक्सर बिजली कंपनी के कार्यो पर मजदूरी से जाया करते थे।