अवैध उत्खन्न रोकेने पहुंची फॉरेस्ट टीम पर हमला करने वाले पिता और दो पुत्र पकड़े | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहां पुलिस ने फॉरेस्ट टीम पर हमले के आरोपी पिता व दो पुत्रों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया है।

28 दिसंबर की शाम डिप्टी रेंजर रामकुमार तोमर खोड सब रेंज की कुम्हरौआ बीट में अवैध उत्खनन रोकने गए थे। यहां एलएनटी से अवैध उत्खनन चल रहा था। इसी दौरान आरोपी पिलविंदर सरदार ने अपने दो बेटों के साथ बीट गार्ड गिरजेश भार्गव पर बल्लम, लुहांगी व डंडों से हमला कर दिया। वन टीम को मौके से भागना पड़ा।

घटना की रात में ही रेंजर ने आकर मायापुर थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसआई अंशुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी पिलविंदर सरदार और उसके दोनों बेटे गुरुबाज सिंह (23) व अमनिंदर सिंह (20) को फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।