भैंस ने की युवक की हत्या | pichhore news

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम वमना से आ रही है। जहां बीते 18 दिसंबर को एक युवक को भेंस के मारने से घायल हो जाने के बाद अब उस युवक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को नाहर सिंह पुत्र धनारे लोधी उम्र 65 साल निवासी वमना को अपने ही घर पर भैंस को चारा खिला डाल रहा था। इसी दौरान भैंस ने नहार सिंह पर हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक कील गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जिला चिकित्सकालय में डॉक्टरों ने उक्त युवक की हालात को गंभीर देखते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग जेएएच ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां युवक की बीते रोज उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।