विनाश काले विपरीत बुद्धि यह कहावत कांग्रेस पर लागू हो रही है: वीरेंद्र रघुवंशी | kolaras news

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर कोलारस के अनुविभागीय क्षेत्र रन्नोद से है, जहां आज कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में मीटिंग का आयोजन किया।

रघुवंशी जी ने कहा की कंग्रेस नागरिकता संशोधन बिल को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने गलत तरीके से रख रही है जो देश के हित में सही नहीं हैं विनाशकारी विपरीत बुद्धि यह कहावत कांग्रेस पर लागू हो रही है।

विधायक रघुवंशी जी ने कहा कि हम एक टीम का गठन कर रहे हैं जो क्षेत्र के सभी ग्राम शहर में जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन बिल से अवगत करवाएगी।

मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी उपस्थित रहे, एवं रन्नोद मंडल अध्यक्ष भाजपा हेम पाल सिंह दांगी एवं क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।