नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा: रविंन्द्र शिवहरे | kolaras news

Bhopal Samachar

कोलारस। नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा जनता की भावनाओं को हमेशा सम्मान किया जाएगा यह बात नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने वार्ड क्र. 4 एवं 7 मे सीसी सड़कों के भूमि पूजन करते हुए कहीं। यह तीनों सड़कें 19 लाख की लागत से बनाई जाएंगी। श्री शिवहरे ने कहा कि पिछले लंबे समय से यहां वार्ड क्रमांक 7 एवं 4 व 1 में सीसी सड़कों की मांग हो रही थी हमने लोगों की समस्याओं को देखते हुए 3 सड़कों की सौगात दी है।

तीनो सड़कों की लागत 19 लाख  है। वार्ड क्रमांक 4 और 7 व 1 में  सड़क  के निर्माण के बाद यहां के लोगों को कीचड़ से राहत मिलेगी जब भी हमें वार्ड से किसी कार्य की मांग रखी गई चाहे वह सीधी सड़क हो या किसी भी चीज हो हमने हर कार्य को पूरा करने का प्रयास किया है। इस दौरान वार्ड में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया और कुछ समस्याएं पेंशन संबंधित समस्या आई जिनका तत्काल नपा कर्मियों को आदेश देकर मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, सीएमओ प्रियंका सिंह, पार्षद  सोनू जादौन ,भानुप्रताप जाट ,मंगल सिंह कुशवाह , महेश गुप्ता, राजकुमार भार्गव ,दीपक भार्गव, रामबाबू निवौरिया, वीर सिंह जाटव, अर्जुन जाटव, डब्बू कुशवाह, अभिषेक जैन , मयंक जैन, हेमंत कुशवाह, संदीप चंदेल, संदीप यादव, रविंद्र जादौन, जसवंत पाल, प्रदीप बैरागी, संहित नपा कर्मचारी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। ¥