पिकअप ने बुलेरो को उडाया, अनियंत्रित पिकअप पलट गई | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम पीरौठ से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मारते हुए एक बुलेरो को उडा दिया। इस घटना के बाद पिकअप का ड्रायवर अपनी गाडी से कंन्ट्रोल खो गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

हमारे संवाददाता राजेश ओझा ने बताया है कि पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीजी 0348 खतौरा से पीरौठ की ओर जा रही थी। तभी पिकअप ने आगे जा रही बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 0818 में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। डर के चलते पिकअप का चालक पिकअप को छोडकर मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और पिअकप को उठाकर थाने पहुंचबाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।