कोमल वाटिका के मालिक पर बिजली कर्मचारियों से मारपीट का आरोप | karera news

Bhopal Samachar

करैरा। बिजली कंपनी के कर्मचारियों से मैरिज गार्डन संचालक और उसके भाइयों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बिजली कर्मचारियों ने थाने में आवेदन दिया है। बिजली कंपनी के कर्मचारी सत्तार खान, रामस्वरूप पाठक, धर्मेंद्र रजक, राकेश सेन ने बताया है कि नगर में विद्युत व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रखने के लिए डीपियों को हटाकर उनका स्थान परिवर्तन किया जा रहा था।

इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर कोमल वाटिका में लगी डीपी को हटा रहे थे। तभी वहां ओमप्रकाश साहू और मायाराम साहू आए और लाइनमैन सहित साथी अन्य कर्मचारियों के साथ झूमा झटकी कर गालियां दी है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने थाने में अभद्रता करने का आरोप लगाते आवेदन दिया है।