एन्टी माफिया मुहिम: बदरवास में भी गरजने लगी JCB ,दो मंजिला मार्केट को जमींन में मिला दिया

Bhopal Samachar
मोनू यादव/बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां आज प्रशासन ने एन्टी माफिया मुहिम के तहत शासकीय नंबरों पर निर्माण कर बनाए गए पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया है। इनमें से एक मकान तो शासकीय नाले पर बना हुआ था। जिसे प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया। इस मुहिम के चलते पूरे जिले में हडकंप की स्थिति है। यह मुहिम एन्टी माफिया के लिए कमलनाथ सरकार ने प्रारंभ की थी। परंतु इसी मुहिम के चलते अब हालात यह हो गई है कि माफिया तो इस मुहिम से बच गए पूरी की पूरी गाज गरीबों पर गिर रही है।

इस मुहिम के चलते सबसे पहले एसडीएम कोलारस आईएएस आशीष तिवारी ने मय दल के घनश्याम शर्मा का बारई रोड पर नाले पर बना पक्का मकान जमींदोज कर दिया। इसके साथ ही दूसरी जेसीबी ने शासकीय नंबर पर बना कृपान सिंह यादव निवासी चंदौरिया के मकान को धरासाई कर दिया है। इस पक्के मकान में धनश्याम शर्मा ने दो मंजिला मार्केट बना रखी थी। जिसे पल भर में ही प्रशासन ने जमींन में मिला दिया। इस दौरान पुलिस का पूरा अमला हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार था जिसके चलते लोग अपना बिरोध भी खुलकर नहीं दिखा पा रहे।

इसके अलाबा संतोष सेन भानूदास बैरागी,ज्ञान सिंह यादव,रामकिशन कुशवाह के मकानों को भी प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। इस दौरान बारई रोड पर लगभग 9 लोगों को प्रशासन ने नोटिस दिया है। जो जमींदोज होना है खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने लगभग 5 लोगों के पक्के मकान जमींन में मिला दिए है।