शिवपुरी। बैराड़ क्षेत्र के एक मजदूर युवक की गुजरात के राजकोट में मौत हो जाने और बिना परिजनों की जानकारी के लाश का पीएम कराकर लाश को शिवपुरी लाने पर परिजन आशंका के चलते निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लाश के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन दिया है। जिस पर एसपी ने परिजनों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मृतक तेजसिंह आदिवासी के पिता सोनेराम आदिवासी निवासी खेरकुरा बैराड़ का कहना है कि हुसैनपुर गांव का रहने वाला झंडु रावत तेजसिंह को मजदूरी कराने के लिए गुजरात के राजकोट ले गया था और चार-पांच दिन पहले तेजसिंह का उस पर फोन आया था कि ठेकेदार उसे रूपए नहीं दे रहा है। जिस कारण वह शिवपुरी वापिस नहीं आ पा रहा।
लेकिन रात में उसकी लाश एम्बूलेंस से उसके घर आई तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। वहां से पुलिस प्रशासन ने बिना उनकी जानकारी के उसका पीएम करा दिया और लाश शिवपुरी भेज दी, जो संदेह के घेरे में है। इसलिए जांच की जानी चाहिए कि तेजसिंह की मौत किन परिस्थितियों में हुई है और इसी मांग को लेकर वह लाश लेकर एसपी ऑफिस आए हैं।