बैराड। आज की बडी खबर सुबह से ही बैराड से आ रही है। जहां प्रशासन ने अचानक आंखे बंद कर गरीबों पर कहर बरफा दिया। एक साथ ही प्रशासन की टीम ने लगभग एक सैकडा लोगों के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। इस दौरान एन्टी माफिया मुहिम के माफियाओं को तो प्रशासन ने छोड दिया। जबकि इन माफियाओं से पैसे देखकर खरीदी गई जमींन पर निर्माणाधीन पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया। इस कार्यवाही के बाद खबर आई कि प्रशासन की जेसीबी अचानक ओमी सोनी के शोरूम पर जा पहुंची। जहां बताया जा रहा है कि वहां पब्लिक ने हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य तहसीलदार रामनिवास धाकड और सीएमओ नगर पालिका के साथ एकजुट होकर बैराड के धोरिया रोड पर पहुंची। जहां प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करते हुए छात्रावास के पास से बने करण सिंह परिहार,पुरूषोत्तम शर्मा,पप्पू रावत,मनोज रावत,मांगीलाल यादच,धीरू रावत,डॉ धौधा श्रीनिवास धाकड,डॉ शिवकुमार पाठक,कल्लू खान,महबूब खान,रोशन कुशवाह,नछत्रलाल,परमू,मनीराम,महावीर गुप्ता,धीरा रावत,हजारी लाल परिहार,गौतम शर्मा और अतरसिंह के मकानों को जमींदोज किया है।
इस कार्यवाही के बाद प्रशासन की टीम एक दम से पुरानी अनाज मंडी रोड पर जा पहुंची। जहां टीम ने रोड पर पहले 40 फिट अतिक्रमण साफ करने की रूप रेखा बनाई थी। उसके बाद ज्यादा टूट फूट को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया कि अब रोड से 35 फिट तक का अतिक्रमण साफ किया जाएगा। इसी के चलते आज प्रशासन की पूरी टीम अनाज मंडी रोड पर पहुंची जहां उन्होंने 35 फिट के दायरे में लगभग 5 फिट आ रहे ओमी सोनी के शोरूम को लगभग 5 फिट तोड दिया है। यह कार्यवाही बैराड के लिए अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है। जहां एक साथ इतने अतिक्रमण तोडे गए है।
जानकारी के अनुसार आज पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य तहसीलदार रामनिवास धाकड और सीएमओ नगर पालिका के साथ एकजुट होकर बैराड के धोरिया रोड पर पहुंची। जहां प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करते हुए छात्रावास के पास से बने करण सिंह परिहार,पुरूषोत्तम शर्मा,पप्पू रावत,मनोज रावत,मांगीलाल यादच,धीरू रावत,डॉ धौधा श्रीनिवास धाकड,डॉ शिवकुमार पाठक,कल्लू खान,महबूब खान,रोशन कुशवाह,नछत्रलाल,परमू,मनीराम,महावीर गुप्ता,धीरा रावत,हजारी लाल परिहार,गौतम शर्मा और अतरसिंह के मकानों को जमींदोज किया है।
इस कार्यवाही के बाद प्रशासन की टीम एक दम से पुरानी अनाज मंडी रोड पर जा पहुंची। जहां टीम ने रोड पर पहले 40 फिट अतिक्रमण साफ करने की रूप रेखा बनाई थी। उसके बाद ज्यादा टूट फूट को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया कि अब रोड से 35 फिट तक का अतिक्रमण साफ किया जाएगा। इसी के चलते आज प्रशासन की पूरी टीम अनाज मंडी रोड पर पहुंची जहां उन्होंने 35 फिट के दायरे में लगभग 5 फिट आ रहे ओमी सोनी के शोरूम को लगभग 5 फिट तोड दिया है। यह कार्यवाही बैराड के लिए अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है। जहां एक साथ इतने अतिक्रमण तोडे गए है।