BJP में चलेगा मंडल बैठको का दौर,बूथ स्तर तक पहुचेंगी पार्टी,कार्यक्रम घोषित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं संगठन की दृष्टि से प्रत्येक मंडल में आगामी 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे मंडल बैठके आयोजित होगी भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सभी मंडलों में जनवरी माह में आगामी कार्यक्रम बूथ स्तर तक पहुंचकर आयोजित करना हैं।

जिसमें जनसंपर्क अभियान घर-घर, प्रबुद्ध जन संगोष्टी जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत- वार्ड स्तर पर, प्रबुद्ध जन हस्ताक्षर अभियान, रैली पैदल मार्च जिला स्तर एवं सोशल मीडिया पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में प्रत्येक मंडल में बैठकें आयोजित किया जाना है। जिसके लिए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये जा रहे है जो मंडल,ग्राम पंचायत-बूथ स्तर तक कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष के सहयोग से सम्पन्न कराएंगे।

कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी जनवरी माह में कई कार्यक्रम जन जन के बीच पहुंचकर करना है जिसमें 1 से 10 जनवरी तक जनसंपर्क अभियान घर-घर संपर्क जिसके लिए प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा गुरु एवं राजकुमार खटीक 7 जनवरी को प्रबुद्धजन संगोष्ठी  जिला स्तर पर प्रभारी  नरेंद्र विरथरे एवं  मुकेश चौहान,  नागरिकता सम्मान क्षेत्रीय सांसद द्वारा प्रभारी धैर्यवर्धन शर्मा एवं भानु दुबे, 1 से 20 जनवरी  प्रबुद्धजन हस्ताक्षर अभियान प्रभारी  वीरेंद्र रघुवंशी एवं  ओमी जैन, 5 से 20 जनवरी रैली पैदल मार्च जिला स्तरीय प्रभारी  राजू बाथम  सुरेंद्र शर्मा, 1 से 10 जनवरी  प्रबुद्धजन संगोष्ठी( ग्राम पंचायत वार्ड स्तर)  प्रभारी अशोक खंडेलवाल हेमंत ओझा जितेंद्र जैन, सोशल मीडिया प्रभारी गणेश धाकड़ एवं डॉ राकेश राठौर को कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मंडल प्रभारी घोषित
जिसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने मंडल प्रभारी घोषित किए हैं जिसमें शिवपुरी नगर राजू बाथम,ग्रामीण अनुराग अष्ठाना,खोड़ अरविंद बेडर,दिनारा राजकुमार खटीक, करैरा सुनील गुप्ता, सिरसोद लोकपाल लोधी, करही  मुकेश खटीक, नरवर मुकेश चौहान, रन्नौद रामू विंदल, बदरवास वीरेंद्र रघुवंशी, कोलारस सुशील रघुवंशी, लुकवासा सुरेन्द्र शर्मा, खरई विपिन खेमरिया,पोहरी नरेंद्र विरथरे, बैराड़  प्रहलाद भारती ,सतनवाड़ा मुड़ेरी पृथ्वी राज जादोन,नरवर सतनवाड़ा ग्रामीण अशोक खण्डेलवाल, पिछोर रामकरण यादव, खनियाधाना प्रीतम लोधी, बामोरकला जगराम सिंह यादव, मायापुर मनीष अग्रवाल, भौंती विकास पाठक मंडल बैठके लेंगे।