ASI, हवालदार सहित 54 पुलिसकर्मियों के तबादले

Bhopal Samachar
1 minute read

शिवपुरी। एसपी राजेश सिेंह चंदेल ने जिले के विभिन्न पुुलिस थानों में फेरबदल करते हुए 14 एएसआई, 4 हवलदार सहित कुछ 54 पुुलिसकमियों के तबादलें किए हैं। जारी सूची में एएसआई छोटेलाल लववंशी अमोला से बामौरकल, कल्याण सिेंह कुशवाह बमौरकला से बम्हारी, राघूराज सिंह गौर बम्हारी से देहात, बिहारी लाल भगत देहात से नरवर, आदिल खान कोतवाली से पोहरी, रामवीर सिंह रघुवंशी सुभाषपुरा से कोलारस ।

एवं परवेज खान पुलिस लाईन से सुभाषपुरा, कमल बंजारा लाईन से सुरवाया, मुरारी यादव नरवर से अमोला, बाबूलाल पचौरिया दिनारा से बदरवास, कमिलराम भगत कोलारस से सिरसौद, रेमिजुयस मिंज लाईन से कोलारस, तुलसीराम केन लाईन से कोतवाली, हवलदार सरोज कुशवाल कोलारस  से पोहरी ।

 एवं राकेश सेंगर लाईन से मायापुर, रवि मांझी बामौरकला से अमोला, ओमप्रकाश तेंदुआ से विशेष किशोर ईकाई, आरक्षक उदल गुर्जर फिजिकल से पिछोर, देशराज सिंह लाईन से चौकी भटनावर, प्रदीप गुर्जर सिरसौद से सुभाषपुरा, पुष्पेन्द्र रावत लाईन  से कोलारस आदि कुल 54 पुलिसकर्मी शामिल हैं।