मायनिंग की कार्यवाही, लाल मुरम का उत्खनन करते 5 ट्रेक्टर पकडे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के मायनिंग कार्यालय से आ रही है। जहां आज जिला मायनिंग अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कार्यवाही करते हुए 5 ट्रेक्टरों को जप्त किया है। उक्त ट्रेक्टर नियमों की धज्जियां उडाते हुए सरेआम लाल मुरम का उत्खनन कर रहे थे। इस सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

जिला मायनिंग अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया है कि आज उन्हें सूचना मिली कि बडौदी के पास सीआरपीएफ के यहां कुछ ट्रेक्टर लाल मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे है। इस सूचना पर मायनिंग की टीम मौके पर पहुंची और वहां लाल मुरम का उत्खनन करते हुए पांच ट्रेक्टरों को कार्यवाही की जद में लिया है।

इन सभी ट्रेक्टरों को पुलिस ने जप्त कर 4 ट्रेक्टरों को यातायात तो 1 ट्रेक्टर को देहात थाने में रखबा दिया है। बताया गया है कि उक्त कार्यवाही के बाद यहां खनन माफियाओं में हडकंप मच गया। मायनिंग अधिकारी ने बताया है कि उक्त सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर उनके खिलाफ अवैध खनन परिवहन की कार्यवाही को अंजाम दिया है।