शिवपुरी के युवक ने किया मकान मालिक की 5 वर्षीय पोती के साथ बलात्कार

Bhopal Samachar

भोपाल। खबर मप्र के इंदौर जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहां शिवपुरी के एक युवक ने शिवपुरी का नाम कलकिंत किया हैं। बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी निवासी युवक ने इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मकान किराए से लिया था,और उसने मकान मालिक की पोती के साथ बलात्कार कर दिया।

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के ने बताया कि मंगलवार शाम को मालवीय नगर निवासी एक महिला थाने पर आई और उसने शिकायत की,कि अरोपी प्रेमालाल पिता काशीराम निवासी शिवपुरी 5 दिन पूर्व किराए से मकान लेने आया था। मकान लेने से पूर्व किराए की बात की।

बात पूरी करने के बाद अनुबंध के लिए आईडी लेने भेज दिया। मंगलवार शाम 5.30 बजे वह सामान लेकर रहने आ गया। करीब 6.30 बजे 5 वर्षीय पोती को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। दर्द के कारण बच्ची रोते हुए बाहर निकली और घटना बताई। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।