शिवपुरी। देश में नए साल का आगाज हो चुका है। लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजियों के सात नए साल का स्वागत किया। शिवपुरी में भी 2020 के स्वागत के लिए शहरवासी उत्साहित देखे गए और उनके इस उत्साह को भीषण सर्दी भी कम नहीं कर सकी। शहर के रेस्तराओं, होटलों और गार्डनों सहित अन्य स्थानों पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई स्थानों पर आर्केस्ट्रा पार्टियां बुलाई गई।
जिनके गीतों पर रातभर लोग थिरकते रहे। जैसे ही रात में 12 बजे वैसे ही रंगारंग आतिशबाजी की गई और अनोखे रूप से नववर्ष का स्वागत किया गया। देर रात तक चली पार्टियों में लोगों ने अपने परिवार सहित भागीदारीक की। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त दिखी।
शहर के टूरिस्ट विलेज, होटल तरूण रेजीडेंसी, पीएस होटल, सनराईस, राजपैलेस, स्टार गोल्ड, रामराजा गार्डन, होटल वेदा सहित पिकनिक स्पोटों पर भी काफी भीड़ देखी गई और कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामराजा गार्डन में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुप्ता टाईल्स, दुर्गा ऑटो पार्टस, कपिल जूस सेंटर, मोहित शर्मा और दीपक राठौर द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों में दिल्ली से आई ज्योति ठाकुर ने अपनी सुमधुर आवाज से समंा बांध दिया और लाईव बैंड के साथ-साथ वहां आए कपल्स ने कैंडिल लाईट डिनर का लुप्त उठाया।