सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में जीते 2 पदक,जाऐंगें अंतराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारतीय कुराश महासंघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र कुराश एसोसिएशन के द्वारा 27 से 29 दिसम्बर तक पूणे में सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिताका आयोजन किया गया।

जिसमें कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में शिवपुरी जिले से 05 खिलाडि़यों ने मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुये अपने खेल के शानदार जौहर दिखाते हुये 02 खिलाडि़योंन ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

जिसमें शैलेन्द्र परिहार- 50किग्रा. कांस्य पदक और निधि कुशवाह-57किग्रा. कांस्य पदक और खास यह रहा कि इन खिलाडि़यों के द्वारा सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में पदक जीतकर रेव. टाईटलर अंतराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जो कि 29 से 30 दिसम्बर को पूणे में ही आयोजित हुआ और रेव. टाईटलर अंतराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि इन दोनों खिलाडि़यों के लिये बहुत बड़ी उपलब्धी है।