2 दिन से चल रहा था थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा:मामला बलात्कार से 4 माह बाद शादी तक पहुंचा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने क्षेत्र में निवास करने वाली 2 फैमलियो के मध्य 2 दिन से एक प्रेमप्रंसग को लेकर हाईवॉल्टेज ड्रामा चल रहा था। आज चाईल्ड लाईन के आने के बाद इस ड्रामे का सुखद अंत हो गया। बताया गया हैं कि लडकी के परिजन बलात्कार का मामला दर्ज कराने फिजीकल थाने में आए थे।

जानकारी के अनुसार फिजीकल थाने के क्षेत्र में आने वाले घोषीपुरा में रहने वाले सिद्धकी पुत्र अनवर का प्रेम प्रंसग पडौस में रहने वाली एक नाबालिग लडकी के साथ चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनो परिवारो में विवाद हो गया।

बताया जा रहा हैं कि नबालिग लडकी का पिता लडकी को लेकर फिजीकल थाने में ले लाया और बलात्कार की रिर्पोट लिखाने की बात करने लगा,लेकिन नाबालिग ने अपने आशिक के खिलाफ मामला दर्ज मना कर दिया ओर शादी की जिद पर अड गई।

जानकारी आ रही है कि लडके पक्ष की ओर से शादी करने को राजी थे,लेकिन लडकी पक्ष की ओर से शादी करने को राजी नही थें,चूकि लडकी नाबालिग थी ओर उसके बालिग होने में 4 माह का समय था,इस कारण चाईल्ड लाईन की टीम को बुलाया गया काउंसलिंग में तय हुआ की लडकी की शादी 4 माह बाद उसके बालिग होने पर कर दी जाऐगी। इसमें दोनो पक्ष राजी हो गए।