शिवपुरी।एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन ने ऐसी दुकानो को जमीदोज किया हैं,जो मंदिर की जमीन पर निर्माण की थी। यह जमीन शहर के प्रसिद्ध खेडापति हनुमान मंदिर के नाम से दर्ज हैं। इस मंदिर की भूमि को मंदिर के पुजारी ने ही बेचा था। प्रशासन ने आज इन दुकानो को जमीदोज कर दिया। अब प्रशासन मंदिर के पुजारी पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने मंगलवार को तहसीलदार, आरआई व पटवारी और नगर पालिका के अमले के साथ गुना बायपास के पास रोड किनारे लगी खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन पर पहुंचे और वहां बनीं दुकानाें काे तुड़वाकर जमीने से अतिक्रमण हटा दिया।
एक तरफ लाइन से बनीं 13 दुकानें और दूसरी तरफ 2 दुकानें जेसीबी से तोड़ दी गईं। दुकानें टूटती देखकर लोगों ने नोटरी दिखाई जिसमें उन्होंने पुजारी से जमीन खरीदना बताया है। दस्तावेज सामने आ जाने से अब पुजारी भी कार्रवाई की जद में आ गया है। पहली बार प्रशासन ने किसी मंदिर की जमीन मुक्त कराई है।
अभी खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से काफी जमीन शहर में है। जमीन मुक्त हो जाए तो मंदिरों की कायापलट हो जाएगी। शहर में कई अन्य प्राचीन मंदिरों के नाम से भी जमीन है जिन पर दबंग खेती कर रहे हैं।
2.50 लाख में दुकानें बेचीं, 2 हजार रुपए किराया भी ले रहा था पुजारी
दुकानदार हरीशंकर झा पुत्र मदनलाल झा निवासी झांसी तिराहा दुकान टूटते देखकर नोटरी लेकर आया। हरीशंकर ने नोटरी दिखाते हुए कहा कि खेड़ापति मंदिर के पुजारी लक्ष्मण त्यागी से यह दुकान ढाई लाख में खरीदी थी।
लक्ष्मण त्यागी ने अपनी मां ज्ञानबाई बैरागी के नाम से नोटरी 28 फरवरी 2012 को कराई थी जिसमें 2 लाख रुपए एडवांस और शेष 50 हजार बाद में लेना दर्शाया था। नोटरी में 2 हजार रुपए दुकान किराया व तीन साल 20% किराया बढ़ाए जाने का भी जिक्र है।
खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम शहर में 34 बीघा जमीन पर कब्जा
शहर के झांसी रोड स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से शिवपुरी में ही 34 बीघा से ज्यादा जमीन है। मंदिर की 80% जमीन पर अतिक्रमण है। इस जमीन पर दुकानें बनाकर लोग खुद ही किराया वसूल रहे हैं।
गणेश आश्रम स्कूल से लगी 25 बीघा जमीन पर खेती हो रही है। जबकि रोड किनारे दुकानें बनाकर हर माह लाखों का किराया वसूला जा रहा है। जबकि मंदिर की जमीन के प्रबंधक कलेक्टर हैं।
वर्मा कॉलोनी में मंदिर की भूमि पर मकान व दुकानें
खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से वर्मा कॉलोनी स्थित सर्वे नंबर 893 में 0.146 हेक्टेयर जमीन है। लेकिन मौके पर लोगों ने मकान व दुकानें बना ली हैं। दुकाने बना चुके व्यक्ति का कहना है कि उसने 41 लाख में यह जमीन खरीदी है। प्रबंधक कलेक्टर के नाम जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली गई है।
कार्रवाई के दौरान नोटरी दिखाता दुकानदार।
पुजारी को हटाएंगे, अन्य मंदिरों की जमीनें भी चिह्नित कर अतिक्रमण हटाए जाएंगे
खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन पर बनी दुकानें तुड़वा दीं हैं। नोटरी कराकर दुकानें बेचकर किराया लिया जा रहा था। अब संबंधित मंदिर के पुजारी को हटाने की कार्रवाई करेंगे। शहर में मंदिरों की अन्य जमीनें चिह्नित कर कब्जे हटाए जाएंगे। अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम शिवपुरी
जानकारी के मुताबिक एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने मंगलवार को तहसीलदार, आरआई व पटवारी और नगर पालिका के अमले के साथ गुना बायपास के पास रोड किनारे लगी खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन पर पहुंचे और वहां बनीं दुकानाें काे तुड़वाकर जमीने से अतिक्रमण हटा दिया।
एक तरफ लाइन से बनीं 13 दुकानें और दूसरी तरफ 2 दुकानें जेसीबी से तोड़ दी गईं। दुकानें टूटती देखकर लोगों ने नोटरी दिखाई जिसमें उन्होंने पुजारी से जमीन खरीदना बताया है। दस्तावेज सामने आ जाने से अब पुजारी भी कार्रवाई की जद में आ गया है। पहली बार प्रशासन ने किसी मंदिर की जमीन मुक्त कराई है।
अभी खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से काफी जमीन शहर में है। जमीन मुक्त हो जाए तो मंदिरों की कायापलट हो जाएगी। शहर में कई अन्य प्राचीन मंदिरों के नाम से भी जमीन है जिन पर दबंग खेती कर रहे हैं।
2.50 लाख में दुकानें बेचीं, 2 हजार रुपए किराया भी ले रहा था पुजारी
दुकानदार हरीशंकर झा पुत्र मदनलाल झा निवासी झांसी तिराहा दुकान टूटते देखकर नोटरी लेकर आया। हरीशंकर ने नोटरी दिखाते हुए कहा कि खेड़ापति मंदिर के पुजारी लक्ष्मण त्यागी से यह दुकान ढाई लाख में खरीदी थी।
लक्ष्मण त्यागी ने अपनी मां ज्ञानबाई बैरागी के नाम से नोटरी 28 फरवरी 2012 को कराई थी जिसमें 2 लाख रुपए एडवांस और शेष 50 हजार बाद में लेना दर्शाया था। नोटरी में 2 हजार रुपए दुकान किराया व तीन साल 20% किराया बढ़ाए जाने का भी जिक्र है।
खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम शहर में 34 बीघा जमीन पर कब्जा
शहर के झांसी रोड स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से शिवपुरी में ही 34 बीघा से ज्यादा जमीन है। मंदिर की 80% जमीन पर अतिक्रमण है। इस जमीन पर दुकानें बनाकर लोग खुद ही किराया वसूल रहे हैं।
गणेश आश्रम स्कूल से लगी 25 बीघा जमीन पर खेती हो रही है। जबकि रोड किनारे दुकानें बनाकर हर माह लाखों का किराया वसूला जा रहा है। जबकि मंदिर की जमीन के प्रबंधक कलेक्टर हैं।
वर्मा कॉलोनी में मंदिर की भूमि पर मकान व दुकानें
खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाम से वर्मा कॉलोनी स्थित सर्वे नंबर 893 में 0.146 हेक्टेयर जमीन है। लेकिन मौके पर लोगों ने मकान व दुकानें बना ली हैं। दुकाने बना चुके व्यक्ति का कहना है कि उसने 41 लाख में यह जमीन खरीदी है। प्रबंधक कलेक्टर के नाम जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली गई है।
कार्रवाई के दौरान नोटरी दिखाता दुकानदार।
पुजारी को हटाएंगे, अन्य मंदिरों की जमीनें भी चिह्नित कर अतिक्रमण हटाए जाएंगे
खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन पर बनी दुकानें तुड़वा दीं हैं। नोटरी कराकर दुकानें बेचकर किराया लिया जा रहा था। अब संबंधित मंदिर के पुजारी को हटाने की कार्रवाई करेंगे। शहर में मंदिरों की अन्य जमीनें चिह्नित कर कब्जे हटाए जाएंगे। अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम शिवपुरी