करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम श्योपुरा से आ रही है। जहां बीते कुछ दिनों से एक युवती गायव है। परिजनों ने उक्त युवती का हर संभव स्थान पर तलाश की परंतु किशोरी का कुछ भी पता नहीं चला। जिसके चलते आज परिजनों ने शोसल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर किशोरी को पता लगाने का प्रयास किया है।
युवती के परिजनों ने जो पोस्ट डाली है उसे हम प्रकाशित कर रहे है। पढिए क्या लिखा है
मेरा सभी साथियों से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि इस जानकारी को सभी ग्रुपों में और सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करें मेरे प्रिय साथियों आपकी एक फॉरवर्ड और शेयर से इन लोगों की मदद हो सकती है। एक लड़की जिसका नाम हेमलता कुशवाहा उर्फ गोलू कुशवाहा है
पिता का नाम नारायण सिंह कुशवाहा ग्राम श्योपुरा तहसील करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश से है।
वह दिनांक 19,12,2019 को घर से बाजार की कहकर निकली थी पर वापस नहीं आई काफी खोजबीन के बाद इसकी कहीं कोई जानकारी नहीं मिली यह लड़की काले रंग की फ्रॉक सूट और हाथ में काला बैग और गुलाबी दुपट्टा लिए हुए हैं। इसका रंग गेहूंआ कद 5 फीट है इसके घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है और बहुत परेशान हैं। मैं सभी मैसेज पढ़ने वाले लोगों को एक बार फिर हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्लीज इस मैसेज को सभी लोगों को भेजें शेयर करें और फॉरवर्ड करें जिससे इस परिवार की मदद हो सके।
जो कोई भी भाई इस लड़की की जानकारी हो वह इन नंबरों पर फोन करें
मोबाइल 7389455260,9131017547,9993931571,9752663954
जो कोई भी भाई इस लड़की की जानकारी देगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा मेरे प्रिय साथियों मेरे इस मैसेज को दरकिनार ना करें आपके एक सियार और फॉरवर्ड से इस परिवार की मदद हो सकती है प्लीज मेरे प्रिय साथियों इस परिवार की मदद कीजिए। सभी लोगों को हाथ जोड़कर पुन विनती करता हूं के प्लीज इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहिए। अगर हम सब लोग इस मैसेज को आगे बढ़ाएंगे तो अवश्य ही इस परिवार को इनकी लड़की सकुशल वापस मिल सकती है।
युवती के परिजनों ने जो पोस्ट डाली है उसे हम प्रकाशित कर रहे है। पढिए क्या लिखा है
मेरा सभी साथियों से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि इस जानकारी को सभी ग्रुपों में और सभी लोगों तक पहुंचाने में मदद करें मेरे प्रिय साथियों आपकी एक फॉरवर्ड और शेयर से इन लोगों की मदद हो सकती है। एक लड़की जिसका नाम हेमलता कुशवाहा उर्फ गोलू कुशवाहा है
पिता का नाम नारायण सिंह कुशवाहा ग्राम श्योपुरा तहसील करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश से है।
वह दिनांक 19,12,2019 को घर से बाजार की कहकर निकली थी पर वापस नहीं आई काफी खोजबीन के बाद इसकी कहीं कोई जानकारी नहीं मिली यह लड़की काले रंग की फ्रॉक सूट और हाथ में काला बैग और गुलाबी दुपट्टा लिए हुए हैं। इसका रंग गेहूंआ कद 5 फीट है इसके घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है और बहुत परेशान हैं। मैं सभी मैसेज पढ़ने वाले लोगों को एक बार फिर हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्लीज इस मैसेज को सभी लोगों को भेजें शेयर करें और फॉरवर्ड करें जिससे इस परिवार की मदद हो सके।
जो कोई भी भाई इस लड़की की जानकारी हो वह इन नंबरों पर फोन करें
मोबाइल 7389455260,9131017547,9993931571,9752663954
जो कोई भी भाई इस लड़की की जानकारी देगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा मेरे प्रिय साथियों मेरे इस मैसेज को दरकिनार ना करें आपके एक सियार और फॉरवर्ड से इस परिवार की मदद हो सकती है प्लीज मेरे प्रिय साथियों इस परिवार की मदद कीजिए। सभी लोगों को हाथ जोड़कर पुन विनती करता हूं के प्लीज इस मैसेज को आगे बढ़ाते रहिए। अगर हम सब लोग इस मैसेज को आगे बढ़ाएंगे तो अवश्य ही इस परिवार को इनकी लड़की सकुशल वापस मिल सकती है।