शिवपुरी। मध्य प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 5वी राष्ट्रीय योग स्पोटर्स चैंपियनशिप में 1 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शिवपुरी की टीम ने अपने नाम कर लिए हैं। यह प्रतियोगिता 18 जनवरी से 19 जनवरी को उज्जैन में आयोजित गई जिसमें 10 राज्यों ने भागीदारी की।
इनमे पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीम में मंगलम योग केंद्र शिवपुरी से 14 छात्र छात्राओं ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
योग गुरु रघुवीर पाराशर के मार्गदर्शन में कोच मनीष राठौर और आरजू बानो इन छात्र-छात्राओं को लेकर उज्जैन योग स्पर्धा में गए जहां भागीदारी करते हुए खिलाड़ियों ने 11 मेडल जीत कर प्रदेश में शिवपुरी मंगलम योग केंद्र को गौरवान्वित किया।
गोल्ड मेडल जीतने वालों में छात्रा नीनांशा महादुले हैप्पी डेज स्कूल, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएं एंजिल अग्रवाल, काव्या बंसल, आकांशा राठौर, (ईस्टर्न हाई स्कूल) हिमांशी राठोर, पूनम वर्मा, प्रांजुल कटारे, आकृति रावत जबकि ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं सूमाएल वारसी, नैंसी रजक, नुमान खान के नाम शामिल हैं।
इनमे पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीम में मंगलम योग केंद्र शिवपुरी से 14 छात्र छात्राओं ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
योग गुरु रघुवीर पाराशर के मार्गदर्शन में कोच मनीष राठौर और आरजू बानो इन छात्र-छात्राओं को लेकर उज्जैन योग स्पर्धा में गए जहां भागीदारी करते हुए खिलाड़ियों ने 11 मेडल जीत कर प्रदेश में शिवपुरी मंगलम योग केंद्र को गौरवान्वित किया।
गोल्ड मेडल जीतने वालों में छात्रा नीनांशा महादुले हैप्पी डेज स्कूल, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएं एंजिल अग्रवाल, काव्या बंसल, आकांशा राठौर, (ईस्टर्न हाई स्कूल) हिमांशी राठोर, पूनम वर्मा, प्रांजुल कटारे, आकृति रावत जबकि ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं सूमाएल वारसी, नैंसी रजक, नुमान खान के नाम शामिल हैं।