शिवपुरी। खबर शहर के चांदपाटा झील से आ रही है। जहां तापमान 3 डिग्री पहुंचने पर अब जलीयजीवों की भी जान पर संकट खडा हो गया है। ठंड इतनी भयंकर है कि इस चांदपाटा झील में सैकडों की तादात में घूम रहे मगरमच्छ अब वाहर आ गए है। यह मगरमच्छ झील के किनारे ही धूप का आनंद ले रहे है। वह भी सपरिवार जिसे हमारे पत्रकार साथी ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कैमरें में कैद किया।
यहां बता दे कि मगरमच्छ एक ऐसी प्रजाति है जिसे पानी के साथ साथ सूर्य की धूप भी अत्यंत आवश्यक है। जिसके चलते मगरमच्छ धूप सेंकने किनारों पर आते है। यह फोटो टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे का है। जहां मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए आए थे। जिसे पत्रकार साथी राहुल अष्ठाना ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कैमरें में कैद किया है।
यहां बता दे कि मगरमच्छ एक ऐसी प्रजाति है जिसे पानी के साथ साथ सूर्य की धूप भी अत्यंत आवश्यक है। जिसके चलते मगरमच्छ धूप सेंकने किनारों पर आते है। यह फोटो टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे का है। जहां मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए आए थे। जिसे पत्रकार साथी राहुल अष्ठाना ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कैमरें में कैद किया है।