शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है,जिसके चलते रेप के आरोप लगने पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है।
विदित हो कि बीते तीन दिन पूर्व बैराड़ थाना प्रभारी पर एक नाबालिक किशोरी ने रेप का आरोप लगाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। इस मुद्दे को सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशित किया था।
उसके बाद इस मामले में दूसरा वीडियो वायरल हुआ जिसमें नाबालिग किशोरी ने दवाब बनाने और धमकाने की बात कही। उसके बाद फिर तीसरा वीडियो वायरल हुआ जिसमें किशोरी अपनी बात से पलट गई। इस पूरे मामले को सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशित किया था।
इनका कहना है
बैराड़ थाना क्षेत्र के काम ठीक नही मिलने पर थाना प्रभारी को लाइन बुला लिया है। अभी वहाँ किसी को नही भेजा है।
राजेश सिंह चंदेल,पुलिस अधीक्षक,शिवपुरी