शिवपुरी। शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को नववर्ष पर बधाई व शुभकामनायें दी हैं व अपने संदेष में कहा है कि वर्ष 2020 शिवपुरी की जनता के लिये मंगलकारी हो और नववर्ष प्रेरणादायक हो अपनी उन्नति के साथ-साथ ऐसे कार्य करें जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेष भी गौरवान्वित हो, गतवर्ष शिवपुरी जिले से कई बालक बालिकायें अच्छी षिक्षा प्राप्त कर ऊॅचे पदों पर पहुॅचे हैं मैं आषा करती हूॅ कि इस वर्ष भी षिक्षा के क्षेत्र में षिवपुरी आगे रहेगा और प्रदेश में एक अलग पहचान बनायेगा।
यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने संदेश में कहा है कि कृषक कृषि के क्षेत्र में अच्छी उन्नति करें व व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि हो, और युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, वेरोजगारों को रोजगार मिले, शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी के बच्चे शिवपुरी का नाम रोशन करें, इस भावना के साथ अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं। अंत में उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुये कहा है कि, षिवपुरी अंचल मुझे मेरी सांसों से भी ज्यादा प्यारा है, इसके सर्वांगीण विकास के लिये मैं सदैव प्रयत्नषील रहूॅगी। एकबार पुन: अंचल के सभी निवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने संदेश में कहा है कि कृषक कृषि के क्षेत्र में अच्छी उन्नति करें व व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि हो, और युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, वेरोजगारों को रोजगार मिले, शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी के बच्चे शिवपुरी का नाम रोशन करें, इस भावना के साथ अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं। अंत में उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुये कहा है कि, षिवपुरी अंचल मुझे मेरी सांसों से भी ज्यादा प्यारा है, इसके सर्वांगीण विकास के लिये मैं सदैव प्रयत्नषील रहूॅगी। एकबार पुन: अंचल के सभी निवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।