थाना प्रभारी पर रेप का आरोप मामला अपडेट: पीडिता पलटी,बोली दबाव में लिया था नाम | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी दो दिन से चल रहे थाना प्रभारी बैराड के मामले में अब नया अपडेट सामने आया है इसका एक वीडियों शोसल मीडिया पर आया है। जिसमें उक्त किशोरी अब अपने बयानों से पूरी तरह पलट रही है। किशोरी ने इस वीडियों में खुद स्वीकार करते दिख रही है कि यह आरोप उसने दबाव के चलते लगाया था।

विदित हो कि बीते दो दिन पूर्व पिछोर थाना क्षेत्र से गायव एक नाबालिग किशोरी का एक वीडियों सामने आया था। जिसमें किशोरी बैराड थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार और उनके मुंह बोले साले पर रेप का आरोप लगा रही थी। यह घटना उस समय की बताई जा रही थी जब बैराड थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार थनरा चौकी प्रभारी थे।

यह आरोप लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा को जांच सौंपी। इस मामले की जांच कर रही महिला एसआई प्रियंका पाराशर को भी इस जांच से हटा दिया। उसके बाद फिर एक किशोरी का वीडियों सामने आया। जिसमें किशोरी कहती नजर आ रही है कि उसके घर पर बुलेरो से चार लोग आए थे। जो किशोरी सहित पूरे परिवार को धमकी दे रहे है।

इस मामले को भी मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसी दौरान आज फिर इसी किशोरी का एक और वीडियों सामने आया है। जिसमें यही किशोरी उक्त मामले में दबाव में थाना प्रभारी का नाम लेने की बात कह रही है। अब दबाव किसका है यह वीडियों में क्लीयर नहीं है। परंतु इस मामले को इतना तूल देने के बाद अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।

क्या था मामला
1 अगस्त 2019 को पिछोर की एक कॉलोनी में रहने वाली कक्षा 9 वीं की छात्रा उम्र 14 वर्ष को उसका पड़ौसी चेतराम झा उस समय अपहरण करके ले गया, जब छात्रा घर के पास एक हैडपंप पर पानी भरने गईथी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने इस मामले में चेतराम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया।

इसके बाद से अभी तक पुलिस न तो आरोपी पकड़ पाई और न ही बालिका का कोई सुराग लगाया था। बीते रोज बुधवार को पीडि़त पिता के पास उसकी अपहृत बेटी का फोन आया तो उसने बताया कि वह इस समय टीकमगढ़ में है और उसे चेतराम ने बंधक बनाकर रखा हैं।

बालिका ने बताया कि इस समय चेतराम सो रहा हैं इस कारण वह फोन से बात कर पा रही हैं,लेकिन टीकमगढ में इस समय कहा हैं वह बता नही सकती,इस पर पिता ने कहा कि कैसे भी करके बहार निकलो ओर किसी से बात करा कर इस जगह का पता करो।

बालिका ने बताया कि अपहरण होने के बाद से चेतराम उसे दिल्ली, दिनारा, शिवपुरी व टीकमगढ़ ले गया। इस दौरान चेतराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही चेतराम के जीजा शिवनाथ सिंह सिकरवार ने भी उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद चेतराम के खिलाफ तो अपहरण व बलात्कार का केस दर्ज कर लिया लेकिन इस पूरे मामले से शिवनाथ सिकरवार, जो कि वर्तमान में बैराड़ थाना प्रभारी है, उसको बाहर कर दिया।

पीडि़ता का मेडीकल भी कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि बालिका एक माह के गर्भ से है। बालिका ने बताया कि उसने पुलिस को चेतराम व उसके जीजा शिवनाथ सिकरवार दोनों के बारे में दुष्कर्म की शिकायत की थी, लेकिन थाने में पदस्थ महिला उनि प्रियंका पाराशर ने उससे स्पष्ट बोल दिया कि कोर्ट में वह सिर्फ चेतराम का ही नाम ले।