अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार में मुख्य वक्ता होंगें शिवपुरी के निपुण | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय महासंघ महिला (United Nations Women) अधिकारों की समिति के द्वारा आयोजित यौन अपराधों के बढ़ते मामलों पर केंद्रित एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। 9 दिसंबर को आयोजित इस इंटरनेशनल सेमीनार में  मुख्य वक्ता के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता निपुण सक्सेना को आमंत्रित किया जा रहा है।

निपुण शिवपुरी के निवासी है और राष्ट्रीय कवि स्व रामकुमार चतुर्वेदी चंचल के नाती औऱ जिला गरीबी उन्मूलन प्रोजेक्ट में पदस्थ श्री मति कामना चतुर्वेदी सक्सेना के सुपुत्र है।निपुण सक्सेना ने महिलाओं संबंधी कानूनी अधिकारों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण केसों की पैरवी की है।

पीड़िता प्रतिकर योजना से लेकर ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस को नियंत्रित करने के कानून की  संरचना, महिलाओं की निजता के अधिकार का सम्मान तथा रेप केसों में उनकी पहचान को गुप्त रखने जैसे कई केस हैं जिनमें सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देशित किया है।

निपुण सक्सेना ने ऐसे कई केस बिना किसी फीस के लडे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय महासंघ महिला कमिटी के द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में निपुण सक्सेना मुख्य वक्ता के रूप में अपना उदबोधन देंगे।