कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां आज एसडीएम कोलारस के यहां फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक की एसडीएम कार्यालय के बाहर से ही बाईक चोरी हो गई। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र लखन रघुवंशी निवासी लुकवासा अपनी जमींन संवंधित समस्या को लेकर कोलारस एसडीएम के पास गए हुए थे। वह अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमई 7038 को कार्यालय के बाहर रखकर अंदर गए थे। जैसे ही वह वाहर निकले उनकी बाईक वहां से गायव मिली। तत्काल आसपास बाईक की तलाश की। परंतु बाईक का कुछ भी पता नहीं चला। इस मामले की शिकायत पीडित विवेक ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र लखन रघुवंशी निवासी लुकवासा अपनी जमींन संवंधित समस्या को लेकर कोलारस एसडीएम के पास गए हुए थे। वह अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमई 7038 को कार्यालय के बाहर रखकर अंदर गए थे। जैसे ही वह वाहर निकले उनकी बाईक वहां से गायव मिली। तत्काल आसपास बाईक की तलाश की। परंतु बाईक का कुछ भी पता नहीं चला। इस मामले की शिकायत पीडित विवेक ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।