शिवपुरी। खबर बडी ही रोचक है कि सरकारी कर्मचारी अपना ट्रांसफर रूकवाने के लिए किसी नेता की जुगाड लगाते हैं। रिश्वत की जुगाड फिट करते हैं,लेकिन शिक्षा विभाग के एक हैड मास्टर साहेब ने एक अनोखी ट्रीक निकाली। नियामनुसार हुए ट्रांसफर में हैड मास्टर साहब ने विभाग को विभाग के बनाए गए नियमो में ही उलझा दिया। अत:पकडे गए जांच की बात विभागीय अधिकारी कह रहे हैं।
प्राथमिक स्कूल सिकंदरपुर में छात्र संख्या 125 होने के कारण हेड मास्टर हरीशचंद्र जैन का तबादला प्राथमिक स्कूल भीमपुर हो गया है। तबादले से बचने के लिए हेड मास्टर ने 26 दिसंबर को प्रमाणीकरण प्रस्तुत किया है।
जिसमें प्रमाणित किया है कि शासकीय प्राथमिक स्कूल सिंकदरपुर (नरवर) पर साल 2019-20 में 142 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। सभी छात्र-छात्राओं की मैपिंग एवं प्रोफाइल अपडेशन हो चुकी है। कोई भी छात्र या छात्रा शेष नहीं है। लेकिन 3 दिसंबर 2019 को मासिक पत्र में बालक 60 व बालिका 65 सहित कुल छात्र संख्या 125 है।
इसमें छात्र उपस्थिति 88 है। एकाएक 17 और छात्र कहां से ओर कैसे बढ़ा दिए हैं, यह जांच का विषय है। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं हेड मास्टर हरीशचंद्र जैन का कहना है कि उनके स्कूल में 142 बच्चे दर्ज हैं, जबकि दो और बच्चों की मैपिंग रह गई है।
संकुल प्राचार्य विजय पिपरौनिया का कहना है कि हेड मास्टर जैन को रिलीव कर दिया है। लेकिन जिले की सूची के साथ हमारे यहां भी ज्वॉइनिंग नहीं कराई है। वही इस मामले में विभागी अधिकारियो का कहना हैं कि अचानक बच्चे कैसे बढ गए इसकी जांच कराई जाऐगी।
प्राथमिक स्कूल सिकंदरपुर में छात्र संख्या 125 होने के कारण हेड मास्टर हरीशचंद्र जैन का तबादला प्राथमिक स्कूल भीमपुर हो गया है। तबादले से बचने के लिए हेड मास्टर ने 26 दिसंबर को प्रमाणीकरण प्रस्तुत किया है।
जिसमें प्रमाणित किया है कि शासकीय प्राथमिक स्कूल सिंकदरपुर (नरवर) पर साल 2019-20 में 142 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। सभी छात्र-छात्राओं की मैपिंग एवं प्रोफाइल अपडेशन हो चुकी है। कोई भी छात्र या छात्रा शेष नहीं है। लेकिन 3 दिसंबर 2019 को मासिक पत्र में बालक 60 व बालिका 65 सहित कुल छात्र संख्या 125 है।
इसमें छात्र उपस्थिति 88 है। एकाएक 17 और छात्र कहां से ओर कैसे बढ़ा दिए हैं, यह जांच का विषय है। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं हेड मास्टर हरीशचंद्र जैन का कहना है कि उनके स्कूल में 142 बच्चे दर्ज हैं, जबकि दो और बच्चों की मैपिंग रह गई है।
संकुल प्राचार्य विजय पिपरौनिया का कहना है कि हेड मास्टर जैन को रिलीव कर दिया है। लेकिन जिले की सूची के साथ हमारे यहां भी ज्वॉइनिंग नहीं कराई है। वही इस मामले में विभागी अधिकारियो का कहना हैं कि अचानक बच्चे कैसे बढ गए इसकी जांच कराई जाऐगी।