करैरा। आगर मालवा में विगत 27 से 29 दिसंबर 2019 को पुलिस ग्राउंड आगर मालवा में आयोजित अखिल भारतीय ग्वाला कप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के खिताबी मुकाबले में गोकुल इलेवन मंदसौर को 29 रन के अंतर से पराजित किया फाईनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच मयंक स्वामी 53 रन एवं 03 विकेट एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ओमी यादव रहे।
मुख्य अतिथि मा. आगर मालवा ग्वाल समाज समस्त सम्माननीय स्वजातीय बंधु जन रहे। करेरा ओमी रियार (कप्तान), महेश सफा (उप कप्तान),कौशिक थम्मार, विरल थम्मार (बिच्छु),अर्जुन रियार, मयंक स्वामी, अनिल हिन्नवार,भूपेंद्र हिन्नवार, दीपक बानिया, विक्की पड़रिया, सुरेश कछवाय़े, गौरव ग्वाल,रोहित हिन्नवार, संतोष हिन्नवार, आकाश आशू रहे।
मुख्य अतिथि मा. आगर मालवा ग्वाल समाज समस्त सम्माननीय स्वजातीय बंधु जन रहे। करेरा ओमी रियार (कप्तान), महेश सफा (उप कप्तान),कौशिक थम्मार, विरल थम्मार (बिच्छु),अर्जुन रियार, मयंक स्वामी, अनिल हिन्नवार,भूपेंद्र हिन्नवार, दीपक बानिया, विक्की पड़रिया, सुरेश कछवाय़े, गौरव ग्वाल,रोहित हिन्नवार, संतोष हिन्नवार, आकाश आशू रहे।