शिवपुरी। आईटीबीपी जवानों का शरीर जोश और ऊर्जा से भरा होना चाहिए और इसके लिए संस्थान द्वारा समय-समय पर जवानों के लिए अनेकों प्रकार के आयोजन किए जाते है ताकि वह अपनी ऊर्जा अपने खेंलो के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित करें, इन्हीं खेलों में है एथलैटिक्स जो कि शरीर में स्फूर्ति और नई ऊर्जा का संचार करता है।
जिसमें धावक अपने लक्ष्य को तय करते हुए अन्य प्रतिद्वंदियों को पीछे कर देता है और प्रतियोगिता में अग्रणीय रहकर सफलता प्राप्त करता है यही संदेश अपने जीवन में भी हमेशा उतारें क्योंकि आईटीबीपी का हर जवान तरोताजा और स्फूर्ति से भरा होना चाहिए जिसमें अपने लक्ष्य के प्रति लगन और निष्ठा हो और वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव अग्रणीय रहे इसके लिए हमेशा तैयार रहें।
उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह ने जो संस्थान परिसर में आयोजित एथैलैटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवानों को उनके अधिकार और उन्हें सतत फिट रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। यहां बताना होगा कि आईटीबीपी परिसर में सिग्नल टे्रनिंग स्कूल के द्वारा गत माह की भांति इस माह भी एथलैटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन तरूण शिवराज (ट्रॉफी) के रूप में किया गया।
जिसमें सिग्नल टे्रनिंग स्कूल शिवपुरी में चल रहे विभिन्न कोर्सों जूनियर टेलीकॉम कोर्स 75,76,77,78 एवं बेसिक टेलीकॉम कोर्स-63 के 26 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इस एथलैटिक्स प्रतियोगिता का आरंभ 5 दिसम्बर को किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जोश व उत्साह के साथ भाग लिया गया तथा एथलैटिक्स प्रतियोगिता का फायनल मैच जूनियर टेलीकॉम कोर्स-76,78 एवं बीटीसी 63 के 05 प्रतिभागियों के बीच गत दिवस शुक्रवार को खेला गया। इस दौरान फायनल का आयोजन आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमें जूनियर उप टेलीकॉम कोर्स 78 के है.कॉ./टेली. सुजित कुमार द्वारा 800 मीटर रेस को 02 मिनट 09 सेकेण्ड में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा टे्रनिंग स्कूल शिवपुरी में चल रहे विभिन्न कोर्सों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तालियों से प्रतिभागियों को उत्साहित किया व अंत में डीआईजी आर.के.शाह द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर टेलीकॉम कोर्स 78 के है.कॉ. टेली.सुजित कुमार को तरूण शिवराज (ट्रॉफी) द्वारा पुरूस्कृत कर शुभकामनाऐं दी गई तथा इस अवसर पर सेनानी एम.ए.बेग, राजेश चौधरी द्वितीय कमान, संजय कुमार सिंह उप सेनानी, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, सुकरम पाल यादव सहायक सेनानी, निरीक्षक स्वदेश राठौर, नीरज शर्मा, कांतिभूषण एवं सहायक उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
जिसमें धावक अपने लक्ष्य को तय करते हुए अन्य प्रतिद्वंदियों को पीछे कर देता है और प्रतियोगिता में अग्रणीय रहकर सफलता प्राप्त करता है यही संदेश अपने जीवन में भी हमेशा उतारें क्योंकि आईटीबीपी का हर जवान तरोताजा और स्फूर्ति से भरा होना चाहिए जिसमें अपने लक्ष्य के प्रति लगन और निष्ठा हो और वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव अग्रणीय रहे इसके लिए हमेशा तैयार रहें।
उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह ने जो संस्थान परिसर में आयोजित एथैलैटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवानों को उनके अधिकार और उन्हें सतत फिट रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। यहां बताना होगा कि आईटीबीपी परिसर में सिग्नल टे्रनिंग स्कूल के द्वारा गत माह की भांति इस माह भी एथलैटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन तरूण शिवराज (ट्रॉफी) के रूप में किया गया।
जिसमें सिग्नल टे्रनिंग स्कूल शिवपुरी में चल रहे विभिन्न कोर्सों जूनियर टेलीकॉम कोर्स 75,76,77,78 एवं बेसिक टेलीकॉम कोर्स-63 के 26 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इस एथलैटिक्स प्रतियोगिता का आरंभ 5 दिसम्बर को किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जोश व उत्साह के साथ भाग लिया गया तथा एथलैटिक्स प्रतियोगिता का फायनल मैच जूनियर टेलीकॉम कोर्स-76,78 एवं बीटीसी 63 के 05 प्रतिभागियों के बीच गत दिवस शुक्रवार को खेला गया। इस दौरान फायनल का आयोजन आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमें जूनियर उप टेलीकॉम कोर्स 78 के है.कॉ./टेली. सुजित कुमार द्वारा 800 मीटर रेस को 02 मिनट 09 सेकेण्ड में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा टे्रनिंग स्कूल शिवपुरी में चल रहे विभिन्न कोर्सों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तालियों से प्रतिभागियों को उत्साहित किया व अंत में डीआईजी आर.के.शाह द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर टेलीकॉम कोर्स 78 के है.कॉ. टेली.सुजित कुमार को तरूण शिवराज (ट्रॉफी) द्वारा पुरूस्कृत कर शुभकामनाऐं दी गई तथा इस अवसर पर सेनानी एम.ए.बेग, राजेश चौधरी द्वितीय कमान, संजय कुमार सिंह उप सेनानी, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, सुकरम पाल यादव सहायक सेनानी, निरीक्षक स्वदेश राठौर, नीरज शर्मा, कांतिभूषण एवं सहायक उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।