शिवपुरी पुलिस का 10 हजार का इनामी डकैत रामसेवक यादव श्योपुर में शॉर्ट एनकांउटर में पकडा, पैर में मारी गोली, उपाई फिर भाग गया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बने रामसेवक यादव को श्योपुर पुलिस ने आज शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी शिवपुरी,श्योपुर और राजस्थान पुलिस के लिए सिरर्दद बना हुआ था। इस आरोपी पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक की और से 10 हजार का इनाम घोषित था। साथ ही 10 हजार रूपए का इनाम पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज और 25 हजार का इनाम पुलिस महानिदेशक चंबर जोन मुरैना की और से घोषित था।

श्योपुर पुलिस द्धारा जारी प्रेसनोट में बताया गया है कि आज पुलिस अधीक्षक श्योपुर नागेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गसवानी के जंगल मे उपाई यादव अपने साथी रामसेवक यादव के साथ हथियारों से लेश किसी बडी बारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी गसवानी वृजमोहन रावत के साथ जंगल में उतरे।

जब पुलिस ने कलपत बाबा के जंगल में उक्त आरोपीयों को ललकारकर कहा कि वह चारों और से घिर गए है वह अब आत्मसर्मपण कर दे। इस पर से आरोपीयों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग कर दी। जिस पर से अपने बचाब में पुलिस ने उक्त डकैतों पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस की गोली आरोपी रामसेवक यादव के पैर में लगी। जिससे वह मौके पर ही गिर गया। अपने साथी को देख अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत उपाई यादव मौके से फरार हो गया।

उक्त आरोपी रामसेवक पर शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। जिसमें से सिरसौद थने में 25 वी,छर्च थाने में 364 ए 307,ताहित 11 13 एमपीडीपी एक्ट ,पोहरी थाने में 382,392, ताहि 11 13 एमपीडीपी एक्ट,पोहरी थाने में ही धारा 399,400,402 ताहि 11 13 एमपीडीपीएक्ट 25 27 आर्म्स एक्ट, बैराड थाने में 25 27 आर्म्स एक्ट,पोहरी थाने में ही धारा 399,400,402 ताहि 11 13 एमपीडीपीएक्ट 25 27 आर्म्स एक्ट,तेंदुआ थाने में धारा 384,341,33,506 ताहि,इंदार थाने में 308,323,324,294,147,148,149,इंदार थाने में ही हत्या की धारा 302,323,294,147,148,149 के तहत मामला दर्ज है।