शिवपुरी। खबर शहर के पुलिस कंट्रोल रूम से आ रही है। जहां से संचालित पुलिस की डायल 100 के दुरूपयोग का मामला एक वीडियों के बाद सामने आया है। जिसमें एक ड्रायवर इंवेट के नाम पर पहले तो डायल 100 को लेे गया। उसके बाद इस डायल 100 में अपनी एक महिला साथी को लेकर लौटता दिखाई दे रहा है। इस वीडियों के बायरल होते ही डायल 100 की टीम ने उक्त ड्रायवर पर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के ग्वालियर वायपास के पास रहने बाली डायल 100 के ड्रायवर को लगभग 10 दिन पूर्व एक सतनवाडा क्षेत्र का इंवेट मिला था। इस ईवेंट पर डायल 100 का ड्रायवर गोलू इस डायल 100 को लेकर रबाना हुआ। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उक्त इवेंट कैसिंल हो गया। जिसपर वह बापिस लौटने की बजाए अपनी एक महिला साथी को डायल 100 में बिठाकर अपने साथ शिवपुरी लेकर आने लगा।
उक्त मामले की वीडियों स्टाफ के ही एक कर्मचारी ने बनाकर वायरल कर दी। वीडियों बायरल होते ही कंट्रोल रूम में डायल 100 की प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने उक्त पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए इस वीडियों को भोपाल जोनल हेड,ग्वालियर हैड को उक्त पूरे मामला भेज दिया है।
इनका कहना है
हां उक्त डायल 100 का कर्मचारी इंवेट के नाम पर एक महिला को लेकर घूम रहे थे। जिसपर से कोई शिकायत नहीं हुई। परंतु उक्त मामले का वीडियो बायरल होने के चलते हमने डायल 100 के जोनल हेड को यह वीडियों भेज दिया है। अब हम इस मामले में कई सबालों के जबाब खोज रहे है। रही बात संस्पेड की तो वह हम उसका स्पष्टीकरण लेने के बाद ही कुछ कर पाएगें
प्रियंका मिश्रा,एसआई,प्रभारी डायल 100 शिवपुरी।