करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक मोटर साईकिल एवं डम्फर की भिण्ड में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से मामला संज्ञान में ले लिया हैं।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे शिवपुरी से शादी में शामिल होकर झॉसी लोट रहे थे, तभी अमोला क्रमांक 1 के सामने रौंग साईट से आ रहे डंफर क्रमांक एमपी 07 जीए 0515 ने शिवपुरी तरफ से आ रही बाईक क्रमांक यूपी 93 एएस 4541 को जोरदार टक्कर मारदी,जिसमे राजा ठाकुर 23 बर्ष निबासी झॉसी, परोल शर्मा 21बर्ष निबासी झॉसी, अंकित शर्मा 24 वर्ष निबासी झॉसी गंभीर घायल हो गए , अमोला पुलिस मौके पर पहुची और जिन्हें तुरंत उपचार के लिये उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद लाया गया। सिरसौद से उनकी गंभीर हालात को देखते हुये, जिला अस्पताल रैफर कर दिया हैं।