SP की सर्जरी,तीन थाना प्रभारी बदले, SI UMESH UPADHYAY होंगे अमोला थाना प्रभारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दो थाना प्रभारीयों को बदला है। यह सर्जरी आज दोपहर में की गई है। जिसमें थाना प्रभारी दिनारा उमेश उपाध्याय को हटाकर राजवीर गुर्जर को थाना प्रभारी दिनारा बनाया गया है। दूसरी सर्जरी में थाना प्रभारी सुरवाया रविन्द्र सिंह सिकरवार को हटाकर लाईन अटैच कर दिया है। जबकि दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को अमोला थाने की कमान सौंपी है। सुरवाया थाने की कमान देहात थाने में पदस्थ दिनेश नरवरिया को सौंपी है। जबकि अमोला थाना प्रभारी रिपूदन सिंह को लाईन अटैच कर दिया।