शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसाइटी गाँधी पार्क शिवपुरी में आयोजित महा नवरात्री एवं गरबा डाँडिया महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रतिदिन कार्यक्रम का शुभारंभ मातारानी की महाआरती के पश्चात गरबा डाँडिया प्रत्तियोगिता का आयोजन किया जिसमें जूनियर और सीनियर वर्गों में 14 टीमों ने भाग लिया। सर्वप्रथम संस्था के पदाधिकारियों संजय ढींगरा, नीलेश सिकरवार, रवि तिवारी, राजेन्द्र राठौर, विवेक श्रीवास्तव, संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, वी पी पटेरिया, कोषाध्यक्ष अनुराग जैन, अध्यक्ष विवेक शिवहरे ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि शिवपुरी में इतना अच्छा और व्यवस्तिथ, मर्यादित,अनुषशानात्मक कार्यक्रम नहीं देखा। समिति के पदाधिकारियों प्रसंशा के पात्र हैं और अगले साल और अच्छा कार्यक्रम करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और लगभग 4 घण्टे व्रत होने के बाबजूद बैठे रहे।
गरबा डाँडिया के सीनियर वर्ग प्रयोजक प्रथम पुरस्कार हेमंत ओझा जिला उपाध्यक्ष, दूसरा पुरस्कार डॉ प्रदीप विश्वास, आलोक गुप्ता, तीसरा पुरस्कार प्रदीप शर्मा। जूनियर वर्ग के प्रयोजक पहला पुरस्कार डॉसुखदेव गौतम,दूसरा पुरस्कार स्रह्म् दीपमाला चौरसिया ,तीसरा पुरस्कार रामबाबू शर्मा द्वारा दिया गया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान ट्रू गयेस डांस अकेडमी प्राप्त किया। दूसरा स्थान ईस्टर्न हाइट्स स्कूल , तीसरा स्थान। जूनियर वर्ग:- पहला स्थान किड्जी किड्ज अकेडमी हाइस्कूल ने प्राप्त किया।
दूसरा स्थान हैप्पी डेज स्कूल तीसरा स्थान नाचो क्वीन ने प्राप्त किया। एक अप्रत्याशित टीम संभावी ग्रुप जो महिलाओं का था जिन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में नेत्रा खटीक , निधि विशिस्ट, नेहा शर्मा उपस्तिथ थी।
महिलाओं को एक महीने तक डांस सीखने वाली रवजीत ओझा जिन्हें शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम परदे के। पीछे रहने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जिसमें साउंड ऑपरेटर, लाइट ऑपरेटर , टेंट व्यवथा , मूर्तिकार,बैंड , पंडित जी महाराज सभी का सम्मान किया। आभार समिति के सचिव अतुल प्रताप सिंह प्रदेश सयोंजक श्री राजपूत करणी सेना ने किया।