शिवपुरी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बेहटा द्वारा रवी विपणन में समर्थन मूल्य पर उपार्जित चना, मसूर, सरसों आदि अमानक जिंसों का निलामी प्रक्रिया के तहत विक्रय किया जाना है। नीलामी आज 11 बजे से श्रीजी गोदाम कोलारस में होगी।
नीलामी प्रक्रिया नियुक्त समिति द्वारा सम्पन्ना की जाएगी। नीलामी में प्राप्त दरों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार सक्षम अधिकारी के पास रहेगा खास बात है बेहटा सोसाइटी पर माल बेचने वाले किसानों का भुगतान अभी तक रुका हुआ पड़ा है।
देखना यह है नीलामी में किसानों द्वारा विक्रय की हुई उपज की कम कीमत लगती है तो शेष भुगतान कैसे होगा एवं जांच अधिकारियों द्वारा गोदाम में रखे किस स्टैग को अमानक घोषित किया है। इस मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हंगामे की भेंट चढ़ सकता है।