श्रीदुर्गा विसर्जन समारोह का भव्य समारोह आज कस्टम गेट पर, निकलेंगी भव्य मूर्तियां | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज नवमी पर नवरात्रि के समापन पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल शिवपुरी द्वारा कस्टम गेट पर स्टेज बनाकर सामाजिक, धार्मिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन सांयकाल 7.00 बजे से किया जायेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुये समिति के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ एवं सचिव अरूण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि आज सांयकाल 7.00 बजे से कस्टम गेट पर विशाल स्टेज बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में विभिन्न झांकियां लगाई जायेंगी तथा बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय गीतों पर ऑर्केस्ट्रा एवं डी.जे. साउण्ड के साथ प्रस्तुतियां दी जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान जूनियर सोलेा डांस प्रतियोगिता, सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस सीनियर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। इस अवसर पर निकलने वाले सभी विमानों, झांकियों, बैंड आदि का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा। मंडल के पदाधिकारियों ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध करा है कि वे आने वाले भक्तों के लिये अधिक से अधिक संख्या में स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें एवं अपने घर के आगे प्रकाश करें।

स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुड़ौतिया, सह सचिव वरूण राजौरिया, एड. संजय जैन, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी राजेश गोयल, सह मंच प्रभारी कपिल मिनोचा, प्रचार मंत्री हर्षित मंगल एवं संकेत शुक्ला, मीडिया प्रभारी राजू यादव, मणिकांत शर्मा, रफीक भाई, शशाँक अग्रवाल, शालू गोस्वामी आदि ने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे कस्टम गेट पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का आनंद लें एवं कार्यक्रम को सफल बनायें।