शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थित सुआलाल के बाड़े में तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ उस समय मारपीट कर दी जब वह खरीददारी करने मार्केट में पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमित पुत्र प्रेमनारायण सोनी निवासी राजेश्वरी मंदिर के सामने शंकर कॉलोनी का पुराना विवाद आरोपी आयुष गोयल, अंकित गोयल और समर गोयल निवासीगण प्रगति बाजार शिवपुरी से चल रहा था।
कल रात्रि करीब 8:30 बजे अमित सोनी सुआलाल के बाड़े में सामान खरीदने गया था जहां तीनों आरोपी आयुष, अंकित और समर ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी। जिससे उसके यहां चोटें आ गईं। आरोपियों ने पीडि़त युवक को जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से भाग गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई।