शिवपुरी। पीडि़त मानवता के लिए किस प्रकार से पहुंचकर उनकी सेवा की जाए इसे लेकर अनूठी पहल करते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्ल्ब शिवपुरी साउथ द्वारा उमंग सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा कार्य करते हुए उमंग दिव्यां सारथी दिवस फतेहपुर स्थित नि:शक्त दिव्यांग छात्रावास पहुंचे।
यहां उमंग सेवा सप्ताह के तहत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेवा सप्ताह में मंच साझा करते हुए लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी सहित एमजेएफ ला.पवन जैन, एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा, जोन चेयर पर्सन मुकेश जैन खरई मंचासीन रहे।
इस दौरान दिव्यांगों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा करने का अनुकरणीय कार्य करते हुए ला.एमजेएफ पवन-श्रीमती संगीता जैन द्वारा दिव्यांग छात्रावास में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क वाटर कूलर व नि:शुल्क सिलाई मशीन दान स्वरूप प्रदान की गई तो वहीं एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा-श्रीमती नीलम अरोरा व जोन चेयरपर्सन मुकेश जैन-श्रीमती सुषमा जैन परिवार द्वारा नि:शक्त छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के लिए नि:शुल्क टी-शर्ट प्रदान की गई जिन्हें पाकर बच्चे अभिभूत नजर आए।
इस दौरान सेवा सप्ताह संयोजक आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सौरभ सांखला रहे जिनके निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जबकि शिविर के संयोजकों में संयोजक पवन-श्रीमती संगीता जैन, निर्जय-श्रीमती अनीता जैन, निर्मल-श्रीमती स्मृति बंसल, पी.डी.-श्रीमती शोभा सिंघल, सतीश-श्रभ्मती ऊषा मंगल, संदीप-श्रीमती पूजा शर्मा, बृजेश-श्रीमती कविता गोयल व संजय ऋषिश्वर आदि सहित अन्य लायन्स व लायनेस साथी शामिल रहे। इसके अलावा लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा उमंग दिव्यांग सारथी दिवस के रूप में दिव्यांग बच्चों को झूला, खिसलपट्टी, व अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण भी किया गया।
उमंगा अन्नदान वितरण आज
उमंग सेवा सप्ताह के तहत लायन्स व लायनेस साउथ द्वारा आज उमंग अन्नदान वितरण का आयोजन स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवाभारती छात्रावास परिसर में दोप.01 बजे से किया जाएगा। इस सेवा गतिविधि के संयोजकों में ला.अजीत-श्रीमती गीता जैन, राकेश-श्रीमती रूचि जैन, विवेक-श्रीमती बबीता अग्रवाल, आलोक-श्रीमती तनु गुप्ता, अशोक-श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, दीपक-श्रीमती कुमुद अग्रवाल रहेंगें। कार्यक्रम में सभी लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के पदाधिकारी एवं सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।