पुलिस अधीक्षक ने दरबार लगाकर सुनी अपने कर्मचारीयों की समस्या, परेड के बाद कराया स्वास्थ्य परीक्षण | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया बाद दरबार लगाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी  एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए आज पुलिस लाईन कम्युनिटी हॉल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अधिकारियों से अपने अधीनस्थों के प्रति बर्ताव को बेहतर बनाने एवं खासकर महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर संवेदनशीलता बरतने के लिये एवं पुलिस को जनता के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने के लिए बताया गया, किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए समझाइश दी, प्रशिक्षण में जिले के लगभग सभी थानों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। बाद  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उच्च रक्तचाप,मधुमेह, शुगर, हृदय रोग आदि की जांच की गई।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी शिव सिंह भदोरिया, एसडीओपी हेड क्वार्टर वीरेंद्र सिंह तोमर,रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, चिकित्सक टीम एवं  थानों के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित रहे।