शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गौशाला के पास से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने ही पडौस में रहने बाले एक युवक पर छेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले मे पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के गौशाला में एक 23 वर्षीय महिला के साथ पड़ौस में रहने वाले आरोपी प्रदीप शाक्य ने घर में घुस आया। जहां आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ डर्टी हरकत को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 और 456 के तहत दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।