शिवपुरी। मंदसौर में वकील की हत्या की घटना के बाद पूरे प्रदेश के वकीलों में गुस्सा है। वकीलों के साथ आए दिन हो रहीं घटनाओं को देखते हुए वकील 11 अक्टूबर से हड़ताल पर जा रहे हैं।
मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष के आदेश पर सचिव प्रशांत दुबे ने पत्र जारी किया है। जिसमें पूरे प्रदेश के अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहकर प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाएंगे।
जिला अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद धाकड़ ने बताया कि मंदसौर में अभिभाषक युवराजसिंह चौहान की सरेआम गीता भवन के पास गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हैं।
बता दें कि न्यायालय में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक छुट्टियां थीं। 11 अक्टूबर से कोर्ट खुलने वाले थे। लेकिन वकीलों के काम से विरक्त रहने से कामकाज प्रभावित हो सकता है। वकील इस हड़ताल को आगे भी जारी रख सकते हैं। यदि शनिवार को भी हड़ताल रही तो कोर्ट फिर सोमवार को ही खुल पाएगा।