शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा वीर सवारकर उद्यान से प्रात: 8 बजे निकाला जाएगा। पथ संचलन से पूर्व शस्त्र पूजन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व प्रांत सेवा प्रमुख हरिशचन्द्र जी शर्मा वौद्धिक दिया जाएगा। उक्त जानकारी केशवधाम कार्यालय से प्राप्त हुई।
दशहरा पर्व पर निकाले जाने वाले पथ संचलन वीर सवारकर उद्यान से प्रारंभ होगा जो शहर के प्रमुख मार्ग गुरूद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड़, नाई की बगिया, अस्पताल चौराहा, गांधी चौक, टेकरी, जैन मंदिर, खारा कुआ, न्यूब्लॉक, हंसबिल्डिग, जल मंदिर, कमलागंज, माधव चौक होते हुए सावरकर उद्यान पर पथ संचलन का समापन किया जाएगा। संचलन का शहर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा जिसकी तैयारियां नागरिकों द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।