देशी कलारी पर बिना पैसे मांगने लगा शराब, नहीं दी तो कलारी में तोडफोड कर दी | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिदोर अनुविभाग के पिछोर कस्बे के ही नदिया मोहल्ले से आ रही है। जहां बीते रोज तीन आरोपीयों ने देशी कलारी पर जाकर जमकर उत्पात मचाया। इस मामले की शिकायत शराब के ठेकेदार ने पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 458,323,294,506,34 ता.हि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार योगेश पुत्र विजय शिवहरे उम्र 22 साल निवासी नदिया मोहल्ला की देशी शराब की दुकान है। बीते रोज योगेश अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी गांव का ही आरोपी टिंकू लोधी,धनकजू लोधी और अपने साथी संजना लोधी के साथ आया और दुकानदार योगेश से शराब की मांग करने लगा। जिसपर पीडित ने बिना पैसे के शराब देने से इंकार कर दिया। बत फिर क्या था तीनों आरोपी भडक गए और मौके पर ही कलारी में जमकर तोडफोड कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।