पांच वर्षीय अनिकेश को सांप ने कांटा, मौत | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर में स्थित ग्राम बघारी में एक खेत में खेलते समय पांच वर्षीय बालिका अनिकेश पुत्र हरिओम लोधी को सांप ने काट खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे और अनिकेश वहां खेल रहा था। पुलिस ने इस  मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।