पूरनखेडी टॉल प्लाजा हादसा:दो ट्रको की चपेट मे आए आटो दुर्घटना में एक और घायल की मौत | kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा की लुकवासाा चौकी अंतर्गत आने वाले पूरनखेडी टॉल प्लाजा के पास हुए आटो की दुर्घटना में मृतको की संख्या बढकर 7 पर पहुंच गई हैं। जैसा कि विदित हैं कि कल हुए इस भीष्ण दुर्घटना में 6 लोगो की मौत हो गई थी। 2 घायल हो गए थे। जिसमें 1 व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था उसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया था। उसकी ग्वालियर से मौत होने की खबर आ रही हैं।

जैसा कि विदित हैं कि ऑटो में 8 सवारी थी। घटना के समय 3 सवारी आटो से उतर रही थी। पीछे से आया बेकाबू ट्रक इतनी तेज था कि उतरते सवारियो में से भी घायल रमेश पुत्र ग्यारसा चंदेल उम्र 50 निबासी लुकबासा को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था अब रमेश की ईलाज के दौरान मौत होने की खबर आ रही हैं।

मृतको के नाम

1-चम्पालाल पुत्र सुल्तान जटव उम्र 35 निवासी उकावल आटो चालक ।
2- मुकेश पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 63 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर ।
3- हर बिलास पुत्र बाबूलाल गोयल उम्र 64 निवासी लुकवासा रिटायर्ड मास्टर !
4- अरबिन्द पुत्र राजेन्द्र धाकड़ उम्र 18  निवासी रांछी
5- माखन पुत्र अमर सिंह  रघुवंशी उम्र 64 निवासी रिजोदा
6-रमेश पुत्र ग्यारसा चंदेल उम्र 50 निबासी लुकबासा
7-मुरारी पुत्र पंचू प्रजापति उम्र 50 निबासी बसंतपुरा !

घायल व्यक्ति

8- दिनेश पुत्र काशीराम जाटव उम्र 40 निवासी पनवारी
9- मोहम्मद पुत्र हसीन उम्र 35 भोपल कंटेनर ड्रायवर !