कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के केपीएस स्कूल के पीछे फोरलाइन पर कोलारस बाईपास के पास बुधवार दोपहर एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी एवं ट्रक नियंत्रण खोने से पलट गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा।
जानकारी के अनुसार फ़ुल्लू कुशवाह पुत्र मनोरा कुशवाह खेत के पास ही स्थित स्टाल से खाने पीने का सामान लेकर अपने खेत पर वापस लौट रहा था तभी अमरावती से फरीदाबाद जा रहे ट्रक क्र. आरजे 14 जीके 3990 ने फुल्लू को टक्कर मार दी एवं अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे फुल्लु के सिर मे गंभीर चोट आई घायल को कोलारस सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।