दिनारा। तीन शातिर बदमाश चार पहिया वाहन से 11 सितंबर की अपराह्न दिनारा में स्थित उमेश गुप्ता थनरा वालो की हार्ड वेयर दुकान पर ताला खरीदने के वाहने दुकानदार को चकमा देकर गुल्लक से 53 हजार रुपय ले उड़े थे। उक्त मामले में दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने सक्रियता दिखाते हुए 11 दिनों में ही पर्दाफाश कर दिया औऱ बदमाशो को मय वाहन एवं नगदी के गिरफ्तार किया ।
दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय की सक्रिय कार्यप्रणाली के लिए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संगठन ने दिनारा थाना परिसर में माला पहनाकर साल,श्रीफल व गीता भेट कर सम्माननित किया इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष जगदीश पटेल,संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष वंदना गुप्ता, महामंत्री ज्योति गुप्ता,उपाध्यक्ष जया गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गहोई महिला सभा भावना रूसिया पत्रकार,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,समाज सेवी जयजय वकील,रामबिहारी गुप्ता,राधेश्याम तीतविलासी,केके पत्रकार,विपिन गुप्ता आदि शामिल थे।
दिनारा थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय की सक्रिय कार्यप्रणाली के लिए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संगठन ने दिनारा थाना परिसर में माला पहनाकर साल,श्रीफल व गीता भेट कर सम्माननित किया इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष जगदीश पटेल,संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष वंदना गुप्ता, महामंत्री ज्योति गुप्ता,उपाध्यक्ष जया गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गहोई महिला सभा भावना रूसिया पत्रकार,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,समाज सेवी जयजय वकील,रामबिहारी गुप्ता,राधेश्याम तीतविलासी,केके पत्रकार,विपिन गुप्ता आदि शामिल थे।