शिवपुरी। दशहरे के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एसटीएस एवं दूरसंचार वाहिनी ने मिलकर संस्थान परिसर के मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के अस्त्रों-शस्त्रों एवं दूरसंचार उपकरणों तथा औजारों की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर संस्थान के एसटीएस डीआईजी राजकिशोर शाह, राजीवलोचन शुक्ल सेनानी दूरसंचार वाहिनी द्वारा वेदों एवं मंत्रोच्चारण करते हुए बल में उपयोग किए जा रहे विभिन्न-विभिन्न प्रकार के अस्त्रों-शस्त्रों एवं दूरसंचार (अत्याधुनिक) उपकरणों की पूजा की तथा पुष्प अर्पित किए। अंत में एसटीएस एवं दूरसंचार वाहिनी के उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों ने मिलकर मॉं दुर्गे एवं ओम जय जगदीश की आरती की गई।
आरती के उपरान्त सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सेनानी एम.ए.बेग, द्वितीय सेनानी राजेश चौधरी, उपसेनानी संजय कुमार सिंह, भरत वेरोलकर, प्रकाशभूषण झा, के.वेंगदेशन, नरेन्द्र सिंह यादव, उपसेनानीसूबेदार मेजर एममुर्गानंदन, निरीक्षक रमेशचन्द्र, प्रेम सिंह सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।