नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि नरवर नगर में रहने वाले एक युवक ने एक नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फसाकर शादी के वादा कर बलात्कार किया हैं। पुलिस ने पीडिता की रिर्पोट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं
जानकारी के अनुसार 17 साल 4 माह की किशोरी ने रविवार की शाम नरवर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि आरोपी सागर पुत्र लाले कुशवाह निवासी नरवर वार्ड क्रमांक 2 ने उसे शादी का झांसा दिया और स्वयं के घर ले जाकर मार्च व अप्रैल महीने में उसका बलात्कार किया।
बाद में शादी से इनकार कर दिया। मैंने उससे कई बार गुहार लगाई कि वह मेरी जिंदगी खराब नहीं करे, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। पुलिस ने आरोपी सागर कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।